देश की तरक्की के लिए मिलजुल कर रहें : अमित
रामगढ़ : गोलपार तिरंगा चौक पर स्वाधीनता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवाधिकार संघ के जिलाध्यक्ष सह रामगढ़ चेंबर के कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा थे. तिरंगा चौक पर अमित कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. मुहल्ले के स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया. अपने संबोधन में अमित कुमार […]
रामगढ़ : गोलपार तिरंगा चौक पर स्वाधीनता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवाधिकार संघ के जिलाध्यक्ष सह रामगढ़ चेंबर के कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा थे. तिरंगा चौक पर अमित कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया.
मुहल्ले के स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया. अपने संबोधन में अमित कुमार सिन्हा ने बच्चों सहित आम लोगों से देश के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया. उन्होंने देश व राज्य की तरक्की के लिए आपस में मिलजुल कर रहने की लोगों से अपील की. उन्होंने देश को आजाद कराने वाले महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. झंडोत्तोलन के मौके पर वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक, मनोज मंडल, सोनू कुरैशी, दानिश कुरैशी, मोहन पांडेय, अजय बारला, विजय सिंह, रंजन, भूषण, काजू कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.