11 वीं की परीक्षा स्थगित, पढ़ाई ठप
16 दिसंबर से हड़ताल पर हैं शिक्षक कुजू : पिछले 43 दिनों से राज्य भर के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी अंगीभूतीक रण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की इस हड़ताल से कॉलेज के सभी प्रशासनिक सेवाएं ठप है. 27 जनवरी से महाविद्यालयों में 11 वीं प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू होनी थी. लेकिन […]
16 दिसंबर से हड़ताल पर हैं शिक्षक
कुजू : पिछले 43 दिनों से राज्य भर के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी अंगीभूतीक रण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की इस हड़ताल से कॉलेज के सभी प्रशासनिक सेवाएं ठप है. 27 जनवरी से महाविद्यालयों में 11 वीं प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू होनी थी. लेकिन कर्मियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से परीक्षा स्थगित कर दी गयी.
रोजाना की तरह छोटानागपुर महाविद्यालय रामानगर के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी बुधवार को महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर बैठे रहे. मौके पर झारखंड डिग्री संबद्ध महासंघ के महासचिव डॉ अरविंद सिंह, आरएनएम कॉलेज हंटरगंज की व्याख्याता प्रो कुमारी मंजू सिंह शामिल थे. बताया गया कि 1 फरवरी से राज्यपाल के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन किया जायेगा. पूर्व शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने वर्ष 23 नवंबर 2011 को विधानसभा में यह आश्वासन दिया था कि आने वाले वर्ष 2012/13 के अंदर ऐसे महाविद्यालय की मांग को एक निश्चित प्रक्रिया अपनाते हुए मांग को पूरी की जायेगी.