सभी रैयतों को मिलेगा न्याय : गोरांग
मुआवजा राशि भुगतान फर्जीवाड़ा में और कई नाम जुड़े कार्तिक मांझी ने थाना में दिया आवेदन कार्तिक ने फरजीवाड़ा का मुख्य आरोपी सूरज वर्णवाल को बताया मांडू : मांडू के जोड़ाकरम एनएच 33 चौड़ीकरण में मुआवजा राशि भुगतान में हुई तीन करोड़ 45 लाख रुपये की फरजीवाड़ा में कई लोगों का नाम जुड़ने लगा है. […]
मुआवजा राशि भुगतान फर्जीवाड़ा में और कई नाम जुड़े
कार्तिक मांझी ने थाना में दिया आवेदन
कार्तिक ने फरजीवाड़ा का मुख्य आरोपी सूरज वर्णवाल को बताया
मांडू : मांडू के जोड़ाकरम एनएच 33 चौड़ीकरण में मुआवजा राशि भुगतान में हुई तीन करोड़ 45 लाख रुपये की फरजीवाड़ा में कई लोगों का नाम जुड़ने लगा है. इस संबंध में सोमवार को कार्तिक मांझी पिता पतिलाल मांझी ग्राम मांडूडीह टोला जोड़ाकरम निवासी ने मांडू थाना में आवेदन देकर फरजीवाड़ा के मुख्य आरोपी सूरज वर्णवाल पिता राजेंद्र वर्णवाल वर्तमान पता ग्राम हेसागढ़ा, स्थायी पता ग्राम चिकनाडीह थाना देवरी, जिला गिरीडीह निवासी को बताया है.
कार्तिक ने राशि गबन में भू अर्जन पदाधिकारी व कर्मचारी तथा बैंक प्रबंधकों पर मुआवजा राशि गबन करने में सहयोग करने का आरोप लगाया है. थाना में दिये गये आवेदन में कार्तिक ने कहा है कि एनएच 33 चौड़ीकरण में अधिग्रहण भूमि का मुआवजा मुकदमा संख्या 01/11-12 पचांट संख्या 1/2/3 प्लॉट संख्या 2684 रकवा तीन डीसमील राशि पांच लाख 52 हजार, प्लॉट संख्या 2677 रकवा 1.92 एकड़ राशि तीन करोड़ 53 लाख, प्लॉट संख्या 2676 रकवा 65 डी राशि एक करोड़ 19 लाख कुल राशि चार करोड़ 78 लाख है.
इसमें तीन करोड़ 45 लाख का गबन सूरज वर्णवाल द्वारा किया गया है. कार्तिक ने लिखा है कि मुझे धोखा देकर सूरज वर्णवाल ने गांव के कुछ लोगों को लेकर आने तथा मुआवजा राशि दिलाने की बात कही. इनके कहने पर मैं अपने गांव के राजू हेम्ब्रम, अनिल हेम्ब्रम, ढुनू मांझी, चुनकू मांझी, सुरेश हेम्ब्रोम, मंगरा मांझी, छोटका मांझी, कार्तिक मांझी, बुधन मांझी सभी साकिन जोड़ाकरम निवासी, करमा टुडू ग्राम पुंडी डगडगिया निवासी तथा मंगरा मांझी कुंदरिया टोला कुजू निवासी को अपने साथ उनके समक्ष ले गया.
सूरज वर्णवाल ने सभी का फरजी दस्तावेज बना कर आइडीबीआइबी बैंक रामगढ़ शाखा, बंधन बैंक शाखा रामगढ़ और एचडीएफसी बैंक शाखा रामगढ़ में खाता खोलवा कर भू अर्जन कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी, बैंक प्रबंधक व कर्मचारी के मिलीभगत से भू अर्जन कार्यालय से राशि जमा करा कर फरजी तरीके से रुपये की निकासी कर ली़ सभी बैंक खाता, चेक बुक और एटीएम कार्ड सूरज वर्णवाल के पास ही है
इसके एवज में मुझे व अन्य लोगों को कुछ ही राशि दी है. कार्तिक ने आरोप लगाया है कि सूरज वर्णवाल पर गहरी साजिश एवं धोखा देकर मूल रैयतों के भूमि का मुआवजा फरजी तरीके से हमलोगों को माध्यम बना कर हड़प लिया है. कार्तिक ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर भूमि का मुआवजा गबनकर्ता, साजिशकर्ता, अन्य दोषी, पदाधिकारी व कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.