अनियमित जलापूर्ति को लेकर वार्ड सदस्यों ने दी चेतावनी

10 दिन में जलापूर्ति में सुधार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की धमकी दी वार्ड सदस्यों ने रामगढ़ : शहर में अनियमित जलापूर्ति को लेकर सोमवार को परिषद के निर्वाचित वार्ड सदस्यों ने छावनी परिषद के सीइओ आरके द्विवेदी से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में अनियमित तरीके हो रही जलापूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 12:09 AM
10 दिन में जलापूर्ति में सुधार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की धमकी दी वार्ड सदस्यों ने
रामगढ़ : शहर में अनियमित जलापूर्ति को लेकर सोमवार को परिषद के निर्वाचित वार्ड सदस्यों ने छावनी परिषद के सीइओ आरके द्विवेदी से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में अनियमित तरीके हो रही जलापूर्ति की जानकारी दी गयी है. ज्ञापन में लिखा गया है कि मई माह तक छावनी परिषद द्वारा दो वक्त पेयजलापूर्ति की जाती थी. लेकिन जून माह से पेयजल आपूर्ति की समस्य विकराल रूप धारण कर लिया है. जबकि इस क्षेत्र की आबादी के लिए जलापूर्ति ही पेयजल का एकमात्र साधन है.
अभी हाल में ही पाइप फटने से पांच दिनों तक पूरे शहर में जलापूर्ति ठप रही. छावनी परिषद क्षेत्र के बंगाली टोला, गोलपार, दुसाध टोला, खंडेलवाल गली, ओडी एरिया, पतरातू बस्ती, छोटकी मुर्राम आदि क्षेत्रों में विगत कई महीनों से जलापूर्ति ठप है. वार्ड सदस्यों ने लिखा है कि जानकारी मांगने पर कोई न कोई बहाना बना कर टाल दिया जाता है. छावनी परिषद के क्षेत्र की जनता पानी के लिए काफी परेशान हैं तथा रामगढ़ की जनता की सुविधाओं के लिए हम उत्तरदायी हैं.
अगर 10 दिनों के भीतर जलापूर्ति नियमित नहीं हुई तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. ज्ञापन पर हस्ताक्षर करनेवालों व सीइओ से मिलने वालों में परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा, रेणू सिंह, अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version