कुजू : पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए बुधवार को ओरला-तोपा व डटमा के ग्रामीणों ने प्रतिवाद मार्च निकाला. विरोध स्वरूप ग्रामीण तोपा से मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर पब्लिक हाई स्कूल कुजू मैदान पहुंचे. यहां से ग्रामीण अपने हाथों में तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए कुजू ओपी पहुंचे. जहां कुजू पुलिस को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा.
इसमें ग्रामीणों ने गत 15 अगस्त को छात्रा के साथ छेड़छाड़ के दोनों आरोपी शोएब, टिवंकल को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने, नयामोड़ से तोपा चौक तक महिलाओं व छात्राओं का बेखौफ आना-जाना हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने, तोपा क्षेत्र के स्कूलों में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाने, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में पुलिस त्वरित कार्रवाई करे ताकि आमजनों में अंसतोष न फैले, पुलिस प्रशासन अापराधिक, गुंडा, आसमाजिक तत्व के लोगों के खिलाफ अभियान छेड़े ताकि समाज में शांति बनी रहे. पत्र में यह भी कहा गया है कि ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं हुई तो बाध्य होकर आंदोलन किया जायेगा. जुलूस का नेतृत्व ओरला मुखिया दुलारी देवी, उपमुखिया रंजीत सिंह व विनोद प्रसाद कर रहे थे.
मौके पर सरिता मंडल, कुलदीप प्रसाद, कौलेश्वर नायक, अरुण उरांव, उमाशंकर गुप्ता, विकास प्रसाद, अजय पासवान, राजकुमार तूरी, बूच बाबा, विश्वजीत, निर्मल करमाली, आदित्य प्रसाद, खेदन प्रसाद, कपिल प्रसाद, विनोद मेहता, राजकुमार, शंकर दयाल शर्मा, पप्पू यादव, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, अमरदीप महतो, यशवंत कुमार, बबलू मांझी, महादेव मांझी, राजेश, महेंद्र, रामचंद्र साव, परमेश्वर, कुंदन, पुणित, भागीरथ, पिंटू, रामप्रकाश, अमरलाल सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. इधर पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है.