21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में हड़ताल को सफल बनायें

वाशरी शाखा कमेटी का गठन रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को कोलफिल्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई. बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह व विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष तृपित नारायण सिंह मौजूद थे. इस दौरान अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व […]

वाशरी शाखा कमेटी का गठन
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को कोलफिल्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई. बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह व विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष तृपित नारायण सिंह मौजूद थे.
इस दौरान अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर किया गया. इस मौके पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि कुछ मांगों को लेकर लगातार वार्ता की जा रही है. इसके बावजूद कोल इंडिया इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. इसके विरोध में दो सिंतबर को पूरे कोल इंडिया में हड़ताल है. इसमें 11 ट्रेड यूनियन के सदस्य शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि हर हाल में इस हड़ताल को ऐतिहासिक सफल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग जायज है. अगर हड़ताल के बावजूद मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा हमेशा मजदूरों के हितों में कार्य किया जायेगा. बैठक का संचालन सचिव रघवान रघुनंदन ने की.
वाशरी शाखा कमेटी का गठन: केंद्रीय कमेटी की बैठक में रजरप्पा वाशरी शाखा कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष आरके मिश्रा, सचिव उपदेश राय, सह सचिव संतोष कुमार सिंह के अलावे बीएन सिंह, लोकनाथ महतो, अरुणंजय कुमार रवि, दीपक कुमार व विजय कुमार को सदस्य बनाया गया.
उपस्थिति लोग
बैठक में विभिन्न कोलियरी क्षेत्रों से यूनियन के अधिकारी पहुंचे थे. इसमें उपाध्यक्ष नागेश्वर, मो कुरैशी, मुद्रिका भगत, रनविजय सिंह, सह सचिव चंदेश्वर सिंह के अलावे हेड क्वार्टर, बरकाकाना, बरका सयाल, हजारीबाग, रजरप्पा, कुजू, कथारा, ढोरी, अरगड्डा, पिपरवार, एन के, सीडब्ल्यूएस आदि एरिया से उदय कुमार सिंह, भीम सिंह यादव, रंजीत पांडेय, विनय सिंह, मधुसूदन भट्टाचार्य, कुशीलाल महतो, श्याम किशोर शर्मा, अशोक गुप्ता, ध्वाजा राम धोबी, जगरनाथ साहू, एमके गोपालन, अनिल सिंह, दिनेश प्रसाद नायक, राजेश, सुदामा, दिलीप देवधरिया, संजय यादव, सीताराम पासवान, रामलखन, अजय कुमार, सुरेंद्र, सुरेश तुरी, सफीक अहमद, सीडी सिंह, मो जब्बार, इसराइल खान, पीके जायसवाल, निजामुदीन खान, नंदकिशोर, मो इसलाम, प्रमोद, सेंताराज पासवान, एहसान अंसारी, करुण सिंह, हरिवंश महतो, अनिल कुमार कुंवर, अकलू यादव, बहुरा मुंडा, अनिल मिर्धा, अमृत भोक्ता, सुशील कुमार, रतन कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें