65 साइकिलें तोड़ी, कई टन कोयला जब्त

भुरकुंडा/उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी मेजर मनीष राज के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने उरीमारी के सौंदा स्थित बी साइडिंग, उरीमारी टिपला रेलवे साइडिंग, उरीमारी पोटंगा डिपो व बिरसा डिपो में छापामारी अभियान चलाया. कोयला ढोने में लगी 65 साइकिलों को क्षतिग्रस्त किया गया. मेजर मनीष राज ने बताया कि कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 3:35 AM

भुरकुंडा/उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी मेजर मनीष राज के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने उरीमारी के सौंदा स्थित बी साइडिंग, उरीमारी टिपला रेलवे साइडिंग, उरीमारी पोटंगा डिपो व बिरसा डिपो में छापामारी अभियान चलाया. कोयला ढोने में लगी 65 साइकिलों को क्षतिग्रस्त किया गया. मेजर मनीष राज ने बताया कि कोयला चोरी करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. उरीमारी क्षेत्र में इसका नेतृत्व सुरक्षा प्रभारी राम बाबू, श्याम सुंदर प्रसाद, ब्रह्मदेव राय, मुसलिम अंसारी, कनील सिंह कर रहे थे.

दूसरी ओर, भुरकुंडा कोलियरी के सीएचपी रेलवे साइडिंग क्षेत्र से सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी मात्र में कोयला जब्त किया. बाद में इसे डिपो में जमा करा दिया गया. अभियान में सुरक्षा कर्मी लाल बहादुर तुरी, ओंकारनाथ, राजकुमार, अरविंद मंडल, उमेश रविदास, दीपक पासवान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version