वार्ड सदस्यों व उपमुखिया ने जीपीएस को इस्तीफा सौंपा

गिद्दी (हजारीबाग) : रबोध पंचायत में कथित पंचायत सचिवालय शिलान्यास का मामला तुल पकड़ रहा है. पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व उपमुखिया ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में सामुहिक रूप से लिखित इस्तीफा बीडीओ की अनुपस्थिति में जीपीएस आशीष कुमार पांडा को सौंप दिया है. उपमुखिया व वार्ड सदस्यों ने कहा कि उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:16 AM
गिद्दी (हजारीबाग) : रबोध पंचायत में कथित पंचायत सचिवालय शिलान्यास का मामला तुल पकड़ रहा है. पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व उपमुखिया ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में सामुहिक रूप से लिखित इस्तीफा बीडीओ की अनुपस्थिति में जीपीएस आशीष कुमार पांडा को सौंप दिया है. उपमुखिया व वार्ड सदस्यों ने कहा कि उनके पद की गरिमा को अपमानित किया गया है. इससे क्षुब्ध होकर हमलोगों ने यह कदम उठाया है. जिन पंचायत प्रतिनिधियों ने इस्तीफा सौंपा है.
उनमें उपमुखिया हरिनाथ कुमार महतो, वार्ड सदस्य सरयू मांझी, लालू महतो, गीता देवी, सुनीता देवी, जीतनी देवी, सुनीता, प्रमिला देवी, मंजू कुमारी सोरेन, रामेश्वर गंझू का नाम शामिल है. उपमुखिया हरिनाथ कुमार महतो व वार्ड सदस्यों का कहना है कि उन्हें सूचना दिये बगैर पंचायत के मुखिया व जिप सदस्य ने गुरुवार को पंचायत सचिवालय का शिलान्यास कर दिया. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि इसका स्थल चयन आम सभा के माध्यम से होना चाहिए था, लेकिन गुपचुप ढंग से स्थल का चयन व शिलान्यास किया गया है. उनके इस कदम से वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. वार्ड सदस्यों व उपमुखिया को इसमें पूरी तरह से अनदेखी की गयी है.
उधर मुखिया नीतू देवी का कहना है कि रबोध में पंचायत सचिवालय का शिलान्यास नहीं, बल्कि अभियंता के मौजूदगी में ले-आउट किया गया है. शिलान्यास के दिन सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा. गुरुवार की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण पूर्व उपमुखिया धनेश्वर महतो, गुलचंद महतो, बिहारी महतो, मोहन लाल, सरयू, रमेश मांझी, बिरजू मांझी, रतन, दिलीप, वृजमोहन व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version