सरकार ने हड़ताल के लिए बाध्य किया

संयुक्त मोरचा की सभा, हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान उरीमारी : उरीमारी के बेस वर्कशॉप के पास रविवार को बरका-सयाल क्षेत्र संयुक्त श्रमिक संगठनों की सभा हुई. इसकी अध्यक्षता विंध्याचल बेदिया ने की. सभा को संबोधित करते हुए एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:52 AM
संयुक्त मोरचा की सभा, हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान
उरीमारी : उरीमारी के बेस वर्कशॉप के पास रविवार को बरका-सयाल क्षेत्र संयुक्त श्रमिक संगठनों की सभा हुई. इसकी अध्यक्षता विंध्याचल बेदिया ने की. सभा को संबोधित करते हुए एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीयत कोयला मजदूरों के प्रति ठीक नहीं है. अपने ऐसे ही रवैये से दो सितंबर की हड़ताल के लिए सरकार ने हमें बाध्य किया है. अब तक 10 वां वेतन समझौता नहीं होना सरकार के मजदूर विरोधी रवैये को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह सरकार मजदूरों का पेंशन भी छीनने की साजिश रच रही है. कोयला उद्योग का निजीकरण करना ही सरकार का मकसद बन गया है. इंटक नेता एमडी विश्वकर्मा ने कहा कि देश में महंगाई है.
कोयला मजदूर व ठेका मजदूर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सीटू नेता आरपी सिंह ने कहा कि हड़ताल ही कोयला उद्योग की दशा व दिशा तय करेगी. सभा में सीपी संतन, पीडी सिंह, राजू यादव, अशोक शर्मा, बासुदेव साव, देवेंद्र सिंह, मोहन मांझी, रामरतन राम, आरएन सिंह, गोपाल यादव, रामकिंकर सिंह, संजय कुमार, वरुण कुमार, महादेव मांझी, महादेव बेसरा, रवींद्र विश्वकर्मा, जीआर भगत, अशोक वशिष्ट, डॉ आशीष कुमार, धर्मदेव विश्वकर्मा, धनंजय सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर विनोद मिश्रा, सतीश मिश्रा, सतीश कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह उपस्थित थे.
हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार
कुजू़ दो सितंबर के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के लोगों द्वारा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है. यूनियन के लोगों ने क्षेत्र के लोगों से देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए शामिल होने की अपील की. प्रचार करनेवालों में गोपेश्वर करमाली,अशोक गुप्ता, मनेंद्र हेम्ब्रोम, सुखदेव गंझू, बासुदेव मुंडा, गणेश मिस्त्री शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version