गायक मुकेश को दी गयी श्रद्धांजलि

रामगढ़ : अमर गायक मुकेश को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को गोला रोड चट्टी बाजार स्थित फिल्मी और एरोबिक डांस संस्था में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ संस्था के निदेशक अनिल राज ने मुकेश के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया. सभा में मौजूद लोगों ने भी मुकेश के चित्र पर माल्यार्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:53 AM
रामगढ़ : अमर गायक मुकेश को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को गोला रोड चट्टी बाजार स्थित फिल्मी और एरोबिक डांस संस्था में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ संस्था के निदेशक अनिल राज ने मुकेश के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया. सभा में मौजूद लोगों ने भी मुकेश के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस क्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं ने मुकेश के गाये गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गयी कि संस्था का स्थापना दिवस पांच सितंबर को कुशवाहा धर्मशाला रामगढ़ में मनाया जायेगा. मौके पर संगीत शिक्षक सतीश कुमार, पुष्कर राज, जॉनी, संजय सोनी, जितेंद्र, मो आशिक, हसरत, समरेश, अली अंसारी, विमल शर्मा, जीतू सोनी, ध्रुव सिंह, दिनेश खुराना, मुन्ना बेहरा, धीरज कुमार, प्रिया सिंह, राम रामगढ़ी, शालू, अजय, सुमित, शांति गुप्ता, रोहित, चंदन समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version