दादीजी का भादो महोत्सव शुरू

रामगढ़ : श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार से श्री राणी सती दादीजी का तीन दिवसीय भादो महोत्सव प्रारंभ हुआ. भादो महोत्सव बिजुलिया तालाब के निकट स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में प्रारंभ हुआ है. प्रात: नौ बजे गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ. पूजन के यजमान कमल किशोर पिलानिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 11:58 PM
रामगढ़ : श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार से श्री राणी सती दादीजी का तीन दिवसीय भादो महोत्सव प्रारंभ हुआ. भादो महोत्सव बिजुलिया तालाब के निकट स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में प्रारंभ हुआ है. प्रात: नौ बजे गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ.
पूजन के यजमान कमल किशोर पिलानिया व उनकी धर्मपत्नी सरिता पिलानिया ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ प्रारंभ हुआ. कोलकाता की पाठ वाचिका करिश्मा चावला व उनकी पार्टी ने दादी जी का मंगल पाठ करवाया. साथ ही करिश्मा चावला ने दादी जी के भजन प्रस्तुत किये.
संध्या छह बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ मंगल पाठ का समापन हुआ. बुधवार को सुबह 11 बजे चुनरी उत्सव, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति का आयोजन तथा छप्पन भोग लगाया जायेगा. मौके पर श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आयोजन में व्यवस्था बनाये रखने मे सक्रिया योगदान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version