घटना अक्षम व निकम्मी प्रशासनिक व्यवस्था की चूक है : सुखेदव भगत
रामगढ़ : आइपीएल की घटना अक्षम, निकम्मी प्रशासनिक व्यवस्था की चूक है़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने होटल शिवम इन में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि गोला के आइपीएल में पुलिस गोली कांड की घटना की कांग्रेस पार्टी तीव्र भर्त्सना करती है. प्रदेश की भाजपा सरकार […]
रामगढ़ : आइपीएल की घटना अक्षम, निकम्मी प्रशासनिक व्यवस्था की चूक है़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने होटल शिवम इन में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि गोला के आइपीएल में पुलिस गोली कांड की घटना की कांग्रेस पार्टी तीव्र भर्त्सना करती है. प्रदेश की भाजपा सरकार असंवेदनशील सरकार है. गरीब, निहत्थे व निरीह लोगों पर गोली चलायी गयी़ कांड के 24 घंटे बाद भी अब तक पीड़ित तक कोई प्रशासन नहीं पहुंचा है. यह इसकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी को नहीं बल्कि गरीबों को बंदूक के बल पर मिटाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि विकास के लिए भूमि का अधिग्रहण 2013 कानून के तहत किया जाये. लेकिन भाजपा भूमि अधिग्रहण करने नहीं उसे छिनने पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल का इलाका स्थानीय मंत्री व केंद्रीय मंत्री का है. लेकिन अब तक कोई पीड़ित परिवार तक पहुंचना उचित नहीं समझा. यह दूभाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा, घायलों को सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज कराने व घटना की न्यायिक जांच कर दोषी पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये. प्रेसवार्ता में नेता विधायक दल आलमगीर आलम, जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, सीपी संतन, शहजादा अनवर, शांतनू मिश्रा, रियाज, धीरेंद्र सिंह, पंकज तिवारी, मुकेश यादव, शहजाद खान, अजमल हुसैन, तारिक अनवर, चंद्रशेखर पटवा, सागर महतो सहित कांग्रेसी नेता मौजूद थे.