सीजेएम कोर्ट में महिला ने आवेदन दिया
रामगढ़ : गोला के बरियातू ग्राम निवासी फुदवा पत्नी चनानी नायक ने रामगढ़ के सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया है . दिये गये आवेदन में इंलैंड पावर लिमिटेड के छह अधिकारियों पर परिवाद वाद दायर करने की अपील की गयी है. आवेदन में महिला ने लिखा है कि वह जाति से हरिजन (घांसी) है. फैक्टरी […]
रामगढ़ : गोला के बरियातू ग्राम निवासी फुदवा पत्नी चनानी नायक ने रामगढ़ के सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया है . दिये गये आवेदन में इंलैंड पावर लिमिटेड के छह अधिकारियों पर परिवाद वाद दायर करने की अपील की गयी है. आवेदन में महिला ने लिखा है कि वह जाति से हरिजन (घांसी) है. फैक्टरी निर्माण में उसकी व गांव वालों की जमीन ली गयी है. जमीन लेने के समय फैक्टरी प्रबंधन की ओर से जो सुविधा देने की बात कही गयी थी. वह सुविधा नहीं प्रदान की गयी. अपनी सुविधाओं की मांग को लेकर वह अन्य लोगों के साथ फैक्टरी प्रबंधन से बात करने गयी थी. लेकिन उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा जातिसूचक शब्द संबोधन करते हुए गाली दी गयी. इस दिशा में उचित धारा लगाते हुए मुकदमा दायर करने की मांग की गयी है.
आवेदन में फैक्टरी के एजीएम गिरीराज झांवर, डीजीएम प्रशांत कुमार चौधरी, मैनेजर प्रमोद मिश्रा, सुरक्षा प्रमुख अरविंद सिंह, ब्रजेश कुमार सिन्हा, एजीएम अरूप मुखर्जी पर मुकदमा दायर करने की मांग की गयी है. गवाह के रूप में कमली देवी, रीना देवी, चिंता देवी, कैली देवी, जिम्मी रिबीट, दिलदार अंसार, साधू महतो तथा जिप सदस्य ममता देवी का नाम दिया गया है. घटना की तारीख 20 अगस्त 2016 लिखा गया है.