मुखिया पर जानलेवा हमला, थाना में आवेदन

चितरपुर : रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना पंचायत की मुखिया निर्मला देवी पति नंदकिशोर दांगी पर गुरुवार सुबह जानलेवा हमला किया गया. जिससे इन्हें काफी चोटें आयी है. इनका दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है. इस संदर्भ में मुखिया ने रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि गुरुवार सुबह लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:14 AM
चितरपुर : रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना पंचायत की मुखिया निर्मला देवी पति नंदकिशोर दांगी पर गुरुवार सुबह जानलेवा हमला किया गया. जिससे इन्हें काफी चोटें आयी है. इनका दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है.
इस संदर्भ में मुखिया ने रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि गुरुवार सुबह लगभग छ: बजे घर के बाहर वह बर्तन धो रही थी. इस बीच पवन कुमार, विकास कुमार, सुधा देवी, उमा देवी, गुनेश्वर राम दांगी ने तेजधार हथियार भुजाली एवं हॉकी से मेरे ऊपर हमला कर दिया. साथ ही मेरे कान से कानबाली एवं गले से सोने का चेन छीन कर भाग गये. घटना में मेरा दायां हाथ टूट गया है. उन लोगों ने भुजाली से मेरे चेहरा में भी वार किया. जिससे मैं लहु लूहान हो गयी. मेरे पति के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कररही है.

Next Article

Exit mobile version