साक्षरता के लिए रैली निकाली
भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र के कोल कंपनी काली मंदिर के समीप एनएसएस जेएम कॉलेज इकाई का शिविर रविवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह का उदघाटन विभावि के समन्वय अधिकारी जेआर तिर्की, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सावित्री विश्वकर्मा, डॉ विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर साक्षरता को लेकर रैली निकाली गयी. साथ ही लोगों को […]
भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र के कोल कंपनी काली मंदिर के समीप एनएसएस जेएम कॉलेज इकाई का शिविर रविवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह का उदघाटन विभावि के समन्वय अधिकारी जेआर तिर्की, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सावित्री विश्वकर्मा, डॉ विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर साक्षरता को लेकर रैली निकाली गयी. साथ ही लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
मौके पर जेएम कॉलेज के प्राचार्य रामानुज सिंह, प्रधानाध्यापिका बिंदु देवी, शिक्षिका मालती देवी, स्वयं सेवक आरती, मेघा, अमन, खुशबू, काजल, प्रिया, बालदेव, रोहित, आकाश, निशा, रिया, रिंकू, सोनाली, प्रीति, हेमा, शिल्पा, प्रदीप, अभिषेक, सोनू, अनूप, नेहा, गार्गी, पिंटू, वीरेंद्र, देव, विकास, विक्रम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.