माइंस एरिया से बालू के परिवहन पर रोक

उरीमारी : उरीमारी परियोजना के पोटंगा, गंधौनिया माइंस क्षेत्र से बालू लदे वाहनों की आवाजाही पर सीसीएल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इस बाबत प्रबंधन द्वारा गंधौनिया पैच व पोटंगा क्षेत्र में जगह-जगह दीवारों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित है से संबंधित सूचना लिखी गयी है. बताया गया कि गंधौनिया खदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:11 AM
उरीमारी : उरीमारी परियोजना के पोटंगा, गंधौनिया माइंस क्षेत्र से बालू लदे वाहनों की आवाजाही पर सीसीएल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इस बाबत प्रबंधन द्वारा गंधौनिया पैच व पोटंगा क्षेत्र में जगह-जगह दीवारों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित है से संबंधित सूचना लिखी गयी है.
बताया गया कि गंधौनिया खदान पैच क्षेत्र से होकर ही पोटंगा दामोदर नदी घाट से बालू लदे बड़े-बड़े हाइवा व डंपर आना-जाना कर रहे थे. इसके कारण माइंस क्षेत्र में दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी. तीन दिन पूर्व हजारीबाग के प्रशिक्षु आइएएस रामनिवास यादव समेत बड़कागांव सीओ व डीएमओ हजारीबाग द्वारा किये गये छापामारी के बाद यह सवाल उठा था कि खदान क्षेत्र में बालू लदे भारी वाहनों का परिवहन किसके आदेश के तहत किया जा रहा है. प्रबंधन ने तत्काल कड़ा कदम उठाते हुए बालू वाले वाहनों के परिवहन पर रोक लगा दी है. इधर, उरीमारी क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव चौथे दिन भी बंद रहा. डीएमओ ने मशीन से बालू लदाई पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की है.

Next Article

Exit mobile version