निर्माण हो चुके पंचायत भवनों का उदघाटन करने का निर्णय.
रामगढ़ : रामगढ़ जिला परिषद की बैठक अनुमंडल भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व संचालन सचिव सह डीडीसी सुनील कुमार ने किया. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक के निर्णयों की संपुष्टि की गयी. इसके अलावा चितरपुर प्रखंड के मारंगमर्चा, बोरोबींग व सुकरीगढ़ा, मांडू प्रखंड के कुजू, लइयो उत्तरी, केदला मध्य बसंतपुर, मांडू चट्टी, मंझला चुंबा, सारूबेरा, तोपा, बारुघुटू पूर्वी व मध्य, पतरातू प्रखंड के सांकुल, पिरी व दुर्गी तथा दुलमी प्रखंड के दुलमी में पंचायत भवन निर्माण का प्रस्ताव लाया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
इसके अलावा जिला अभियंता द्वारा क्रियान्वित पंचायत भवनों में पेयजल व विद्युतीकरण करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इसमें पतरातू प्रखंड के पटेल नगर, मांडू प्रखंड के केदला दक्षिणी, कुजू दक्षिणी, पुंडी, केदला व बारुघुटू उत्तरी पंचायत भवन शामिल हैं.
जिला अभियंता द्वारा डीआरडीए 13वें वित्त आयोग के तहत क्रियान्वित योजनाएं जो पूर्ण हो चुकी है उन योजनाओं में समय विस्तार की कटौती की गयी राशि को विमुक्त करने का प्रस्ताव बैठक में लाया गया. साथ ही विद्युत विभाग को जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ती की व्यवस्था दुरुस्त करें. बैठक में जिप उपाध्यक्ष समेत जिला परिषद सदस्य व प्रमुख मौजूद थे.