कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगावार पंचायत के मुसलिम टोला में रहनेवाले तीन बच्चों की मौत मंगलवार को गड्ढे में डूबने से हो गयी. तीनों बच्चे मंडरिया के समीप ईंट बनाने को लेकर खुदाई की गयी गड्ढे में नहाने गये थे. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया.
ग्रामीणों के अनुसार, बोंगावार मुसलिम टोला निवासी अयूब अंसारी का पुत्र आसिफ अंसारी (5 वर्ष), मिन्हाज अंसारी के दो पुत्र इनाम अंसारी (8 वर्ष) तथा मिसबाउल अंसारी (5 वर्ष) उक्त गड्ढे में नहाने लगे. नहाने के क्रम में बच्चे गहराई में चले गये और डूब गये. घटना की सूचना जब तक परिजन व अन्य लोगों को मिली तब तक देर हो चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तीनों बच्चों के शव को निकाला. कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत ने कहा कि यूडी के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.