12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंधू, दीपा, साक्षी की तरह नाम रोशन करें : पटेल

टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल मैच का हुआ समापन कुजू : जिस प्रकार सिंधू, दीपा, साक्षी जैसे खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. ठीक उसी प्रकार आपको भी देश का नाम रोशन करना है. उक्त बातें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को कही. श्री पटेल बजरंग क्लब सांडी द्वारा कोयरी टोला में […]

टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल मैच का हुआ समापन

कुजू : जिस प्रकार सिंधू, दीपा, साक्षी जैसे खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. ठीक उसी प्रकार आपको भी देश का नाम रोशन करना है. उक्त बातें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को कही. श्री पटेल बजरंग क्लब सांडी द्वारा कोयरी टोला में आयोजित टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.

उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए निरंतर खेल जारी रखने की बात कही. मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय सदस्य भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू, महेश ठाकुर, परमेश्वर प्रसाद, रामसहाय बेदिया, मुंशी मांझी व अन्य ने संबोधित किया. समापन मैच बजरंग क्लब सांडी बनाम संथाल आदिवासी कल्याण क्लब चरही के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट आउट में चरही की टीम 3-2 से विजयी रही. मैच में रेफरी संतोष कुमार, सुनील मुंडा, उत्तम महतो थे.

विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने बड़ा खस्सी-छोटा खस्सी व कप देकर पुरस्कृत किया. इससे पूर्व अतिथियों ने खेल का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बाद में क्लब के लोगों ने अतिथियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर बढ़न रजवार, विजयमल महतो, भोला पासवान, रामकिशुन मुंडा, लाली बेदिया, अरुण ओहदार, कौलेश्वर राजवंश, तापेश्वर महतो, जगेश्वर महतो, विनोद सिन्हा, गोवर्द्धन महतो, प्रेम प्रजापति, मेवालाल महतो, हरि महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel