अनशन स्थल पर बीडीओ व सीओ ने की वार्ता
रामगढ़ : देर शाम सुभाष चौक के निकट धनंजय कुमार पुटूस के अनशन स्थल पर रामगढ़ बीडीओ पवन कुमार महतो व सीओ राजेश कुमार पहुंचे. उन्होंने अनशन पर बैठे धनंजय कुमार पुटूस से बात की. साथ में जेएसएस मोहन लाल ठाकुर भी मौजूद थे. अधिकारियों ने उनकी मांगों के संबंध में जानकारी मांगी तथा कहा […]
रामगढ़ : देर शाम सुभाष चौक के निकट धनंजय कुमार पुटूस के अनशन स्थल पर रामगढ़ बीडीओ पवन कुमार महतो व सीओ राजेश कुमार पहुंचे. उन्होंने अनशन पर बैठे धनंजय कुमार पुटूस से बात की. साथ में जेएसएस मोहन लाल ठाकुर भी मौजूद थे. अधिकारियों ने उनकी मांगों के संबंध में जानकारी मांगी तथा कहा कि आपकी मांगे जायज है.
आप अच्छी तरह से अपनी मांगों को बना लें. हम सब इस मुद्दे पर उपायुक्त से बात करेंगे तथा कोई हल निकल जायेगा. लेकिन धनंजय व उनके समर्थकों का कहना था कि उनकी मांग पुराने सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा प्रारंभ करने की है. इस पर बात की जाये. धनंजय ने अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया तथा अधिकारियों से अपने समर्थकों से बात करने के लिए समय देने की मांग की. इसके बाद अधिकारी लौट गये.