पुलिस ने शराब की भट्ठियों को तोड़ा
बरकाकाना़ : बरकाकाना पुलिस ने प्रभारी अर्जुन उरांव के नेतृत्व में अभियान चला कर शुक्रवार को छोटकाकाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ दिया. पुलिस ने अवैध शराब सहित ड्रम महुआ को भी नष्ट किया. पुलिस को इस अभियान में स्थानीय महिलाओं का भी पूरा समर्थन मिला. महिलाओं ने कई शराब अड्डों की […]
बरकाकाना़ : बरकाकाना पुलिस ने प्रभारी अर्जुन उरांव के नेतृत्व में अभियान चला कर शुक्रवार को छोटकाकाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ दिया. पुलिस ने अवैध शराब सहित ड्रम महुआ को भी नष्ट किया. पुलिस को इस अभियान में स्थानीय महिलाओं का भी पूरा समर्थन मिला. महिलाओं ने कई शराब अड्डों की पहचान करायी.
पुलिस के अभियान के कारण शराब बनाने वाले लोग फरार हो गये. मालूम हो कि पूर्व में छोटकाकाना क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने दर्जनों लोगों पर केस भी किया. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे ऐसे तत्वों का हौसला और बढ़ गया है.