पोस्टमार्टम हाउस पर प्रशासन गंभीर नहीं

रामगढ़. पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल परिसर में बन कर तैयार हो गया है. पोस्टमार्टम हाउस के नव निर्मित भवन को 18 जनवरी 2016 को भवन निर्माण कंपनी ने तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ सुनील कुमार सिंह को हैंडओवर भी कर दिया है. लेकिन इस पोस्टमार्टम हाउस को प्रारंभ करने की दिशा में कोई पहल प्रशासन द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:28 AM
रामगढ़. पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल परिसर में बन कर तैयार हो गया है. पोस्टमार्टम हाउस के नव निर्मित भवन को 18 जनवरी 2016 को भवन निर्माण कंपनी ने तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ सुनील कुमार सिंह को हैंडओवर भी कर दिया है. लेकिन इस पोस्टमार्टम हाउस को प्रारंभ करने की दिशा में कोई पहल प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है.
पोस्टमार्टम हाउस के हैंडओवर के बाद तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ सुनील कुमार सिंह ने भवन के प्रवेश द्वारा पर ताला लगा दिया था. इसके बाद उनका स्थानांतरण हो गया. कानूनी दाव पेंच की वजह से डाॅ सुनील ने विधिवत प्रभार नव पदस्थापित सिविल सर्जन को नहीं सौंपा. नव पदस्थापित सिविल सर्जन ने स्वत: प्रभार लिया. इसके बाद नव पदस्थापित सिविल सर्जन ने इसकी सूचना उपायुक्त को दी. इसके बाद लगे ताला को खोलने के लिए उपायुक्त ने एक कमेटी बनायी. कमेटी में कार्यपालक दंडाधिकारी महावीर सिंह को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया तथा कमेटी में डीएस डाॅ अवधेश कुमार सिंह व पुलिस अधिकारी को रखा गया.
इन्हें नवनिर्मित भवन का ताला खोलना था. लेकिन कमेटी गठन हुये भी काफी दिन बीत चुके हैं लेकिन आज तक ताला नहीं खुला है. इसके कारण पोस्टमार्टम हाउस को प्रारंभ करने के लिए अन्य प्रक्रिया भी बंद है. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार उरांव ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस प्रारंभ करने की हम तैयारी कर चुके हैं. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा ताला खोले जाने के बाद भवन व सामान की हालात को देखते हुये हम पोस्टमार्टम का कार्य प्रारंभ कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version