कहुआबेड़ा को हरा कर टेहड़ाटांड़ को खिताब
अरगड्डा. सिरका भूली क्वार्टर के मैदान में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच टेहड़ाटांड गिद्दी बनाम जय माता दी क्लब कहुआबेड़ा के बीच खेला गया. फाइनल मैच में टेहड़ाटांड की टीम ने 1-0 से जय माता दी क्लब को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. फाइनल मैच में एक मात्र गोल गजन कुमार द्वारा […]
अरगड्डा. सिरका भूली क्वार्टर के मैदान में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच टेहड़ाटांड गिद्दी बनाम जय माता दी क्लब कहुआबेड़ा के बीच खेला गया. फाइनल मैच में टेहड़ाटांड की टीम ने 1-0 से जय माता दी क्लब को हरा कर ट्रॉफी पर
कब्जा किया.
फाइनल मैच में एक मात्र गोल गजन कुमार द्वारा मैच के दूसरे हाफ में किया गया. शानदार खेल के लियेए गजन कुमार को मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार जय माता दी क्लब के लीलचंद को दिया गया. सुभाष स्पोटिंग क्लब भुली क्वार्टर के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान बतौर मुख्य अतिथि आजसू के जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो उपस्थित थे. श्री महतो द्वारा विजेता व उप-विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया.
मौके पर आजसू के अमजद अंसारी, राजेश महतो, सुरेंद्र महतो, सुखदेव महतो, खिरोधर मुंडा, आयोजक सुभाष स्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष महावीर भुंइया, राकेश एक्का, साधु भुंइया, संजय प्रसाद, बिनोद साव, युगेश नायक, उमेश प्रसाद, सींटू मुंडा, जयराम भुंइया, प्रकाश, गोपाल महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.