पतरातू के कराटेकारों का बेहतर प्रदर्शन

पतरातू़ : कोडरमा में आयोजित झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में पतरातू के कराटेकारों ने बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मॉडर्न मार्शल आर्टस कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह गोसोकू रिये कराटे डो एशोसिएशन के तत्वावधान में सेंसई विकास पाठक के नेतृत्व में पतरातू से सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:29 AM
पतरातू़ : कोडरमा में आयोजित झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में पतरातू के कराटेकारों ने बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मॉडर्न मार्शल आर्टस कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह गोसोकू रिये कराटे डो एशोसिएशन के तत्वावधान में सेंसई विकास पाठक के नेतृत्व में पतरातू से सात सदस्यीय टीम कोडरमा गयी थी.
जहां कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 पदक प्राप्त किये. प्रतियोगिता में 50 किग्रा वर्ग में काता व कुमीते में प्रीति कुमारी ने गोल्ड मेडल, 45 किग्रा वर्ग में काता व कुमीते में संगीता कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया
जबकि 40 किग्रा वर्ग में श्रेया कुमारी ने काता में गोल्ड व कुमीते में सिल्वर मेडल, 55 किग्रा वर्ग में रजनी कुमारी ने काता व कुमीते में सिल्वर मेडल, 60 किग्रा वर्ग में भारती कुमारी ने काता व कुमीते में सिल्वर व 65 किग्रा वर्ग में काता व कुमीते में राधिका कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. पंकज कुमार ने सीनियर वर्ग में काता में गोल्ड व कुमीते में ब्रांज मेडल हासिल किया. इनकी सफलता पर सेंसई धीरज पाठक, राज कुमार रवि, शंकर कुमार समेत खेलप्रेमियों में श्रीराम उपाध्याय, बी चक्रवर्ती, आरके झा, शशिकांत पाठक समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.