दीवार से दब कर सीसीएलकर्मी की मौत
घाटोटांड़ : सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के वर्कशॉप में सोमवार को एक हॉलपेक के ठोकर से दीवार ढह गया. दीवार के पास बैठे सीसीएल कर्मी डंपर फिटर अर्जुन मुंडा दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें तुरंत प्रेमनगर सीसीएल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों […]
घाटोटांड़ : सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के वर्कशॉप में सोमवार को एक हॉलपेक के ठोकर से दीवार ढह गया. दीवार के पास बैठे सीसीएल कर्मी डंपर फिटर अर्जुन मुंडा दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें तुरंत प्रेमनगर सीसीएल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए नईसराय रेफर कर दिया.
नईसराय में इलाज के क्रम में इसकी मौत हो गयी़ जानकारी के मुताबिक परियोजना के एक हॉलपेक को अॉपरेटर काम कराने के लिए वर्कशॉप ले कर आ रहा था. इसी क्रम में उक्त हॉलपैक से धक्का लग कर दीवार ढह गया. वहीं फिटर अर्जुन मुंडा बैठ कर काम कर रहा था.