युवक की हत्या, मामला दर्ज

आरोप तीन दोस्तों पर, टोपी व चप्पल बरामद मृतक के पिता ने दर्ज कराया मामला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गिद्दी (हजारीबाग) : पड़रिया गांव के युवक रमेश बेदिया का शव बुधवार को असनागढ़ा बरवाडीह, मंझलाचुंबा में बरामद किया है. टोपी व एक चप्पल महुआटॉड़ के एक खेत में मिला है. मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 5:37 AM
आरोप तीन दोस्तों पर, टोपी व चप्पल बरामद
मृतक के पिता ने दर्ज कराया मामला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
गिद्दी (हजारीबाग) : पड़रिया गांव के युवक रमेश बेदिया का शव बुधवार को असनागढ़ा बरवाडीह, मंझलाचुंबा में बरामद किया है. टोपी व एक चप्पल महुआटॉड़ के एक खेत में मिला है. मृतक के परिवार वालों ने हत्या का आरोप उसके तीन दोस्तों पर लगाया है. मृतक के पिता डोमन बेदिया के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें जुगेश करमाली (बड़काचुंबा), संतोष प्रजापति व संजय बेदिया (पड़रिया) को नामजद आरोपी बनाया गया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी है. घटना के संबंध में डोमन बेदिया ने बताया कि रमेश बेदिया 13 सितंबर को शाम 6.30 बजे गांव के संतोष प्रजापति व संजय बेदिया के साथ बड़काचुंबा के जुगेश करमाली के घर जाने के लिए निकला था. यह भी पता चला कि सभी लोगों ने मिल कर बड़काचुंबा में जुगेश करमाली के घर पर शराब पिया और मुर्गा खाया.
रात में वह जब घर नहीं लौटा, तो हमलोग उसकी खोजबीन करने लगे. बुधवार को 10.30 बजे सूचना मिली कि बरवाडीह में एक युवक का शव पड़ा है. वहां जाकर देखने पर वह शव रमेश बेदिया का था. उसके सिर, पीठ व हाथ पर जख्म के निशान हैं. डोमन बेदिया ने आशंका जाहिर की है कि जुगेश, संतोष व संजय ने ही मिल कर रमेश बेदिया की हत्या की है.
उसकी हत्या कहीं और की गयी है, लेकिन साक्ष्य छुपाने के लिए उसका शव बरवाडीहटांड़ में फेका गया है. ताकि लोग उसका शव देख कर समझ सके की पेड़ पर से गिरने से ही मौत हुई है. डोमन बेदिया ने बताया कि रमेश उसका बड़ा पुत्र था. रमेश शादीशुदा था. उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी. उसकी एक बच्ची है और पत्नी गीता देवी गर्भवती है.

Next Article

Exit mobile version