सात माह से कर्मियों को नहीं मिल रहा है वेतन
रामगढ़ : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों ने सात माह से वेतन व मानदेय भुगतान को लेकर सदर अस्पताल के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल 19 सितंबर से शुरू किया. इस हड़ताल में आउट सोर्सिंग एजेंसी बालाजी डिटेक्टीव फोर्स के 155 व गोपनीय से बहाल 22 कर्मी शामिल हैं. अध्यक्ष नवीन पांडेय ने बताया कि […]
रामगढ़ : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों ने सात माह से वेतन व मानदेय भुगतान को लेकर सदर अस्पताल के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल 19 सितंबर से शुरू किया. इस हड़ताल में आउट सोर्सिंग एजेंसी बालाजी डिटेक्टीव फोर्स के 155 व गोपनीय से बहाल 22 कर्मी शामिल हैं.
अध्यक्ष नवीन पांडेय ने बताया कि पिछले सात माह से कर्मियों को वेतन नही मिल रहा है. इससे कार्यरत कर्मी की माली स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. परिवार के लोगों के भरण-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में सीएस को एक आवेदन दिया है. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से जाकर मुलाकात की. उपायुक्त से वार्ता के बावजूद आउट सोसिंग कर्मियों ने हड़ताल जारी रखा.
हड़ताल में आउट सोसिंग के फार्माशिष्ट, चालक, ओटी असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, जेनरेटर, ड्रेसर, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी, पलंबर आदि शामिल हैं. मौके पर नीतिन गुप्ता, नंदू, गीता देवी, सीमा, प्रभात मिश्रा, प्रभात महतो, नमीता, महेश, अमीत कुमार नायक, रविशंकर मुंडा, रोहित महतो, राकेश नायक सहित अनेक कर्मी मौजूद थे. इस संबंध में कर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर सीएस रामगढ़ को आवेदन दिया है.