दर्जनों गांवों का कटा हुआ है संपर्क

भैरवी नदी उफान पर एक की हुई मौत पोटमदगा पुल में पांच फीट ऊपर बह रहा है पानी, नाव के सहारे नदी पार कर रहे हैं लोग दुलमी : दुलमी प्रखंड के पोटमदगा स्थित पुलिया में भैरवी नदी का पानी खतरे के निशान से पांच फीट ऊपर बह रहा है. कई लोग जान हथेली पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:37 AM
भैरवी नदी उफान पर एक की हुई मौत
पोटमदगा पुल में पांच फीट ऊपर बह रहा है पानी, नाव के सहारे नदी पार कर रहे हैं लोग
दुलमी : दुलमी प्रखंड के पोटमदगा स्थित पुलिया में भैरवी नदी का पानी खतरे के निशान से पांच फीट ऊपर बह रहा है. कई लोग जान हथेली पर रख कर पुलिया पार कर रहे है. इस क्रम में गुरुवार को तीजू महतो की मौत पुलिया पार करने के क्रम में नदी में डूबने से हो गयी. उधर नदी का पानी ऊफान पर है. जिस कारण लोग यहां नाव के सहारे नदी पार कर रहे है.
लोगों का कहना है कि भैरवा जलाशय में पानी जमा होने के बाद नदी का पानी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे पुलिया डूब गया है. अगर इस पर पुलिया नहीं बनाया गया, तो लोगों को काफी परेशानी होगी. लोगों ने प्रशासन से अविलंब इस पर पहल करने की मांग की है. तीजू महतो की मृत्यु पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा : पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण दुलमी प्रखंड के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. जानकारी के अनुसार कुल्ही, बयांग, उरबा, सरना टोला, कारो के अलावे पोटमदगा, भालू, बगरई, सीरु, प्रियातु, मदगी, होन्हें, दुलमी सहित कई गांवों का संपर्क एक – दूसरे से टूट गया है. गांवों को गोला व दूसरे रास्ते से होकर आवागमन करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version