यूथ बॉलीबॉल का ट्रायल 25 को
रामगढ़ : रामगढ़ जिला वॉलीबाल संघ के तत्तवावधान में 25 सितंबर को रांची रोड अशोक सिनेमा मैदान में यूथ वॉलीबाल टीम का ट्रायल व चयन किया जायेगा. खिलाड़ियों का चयन एक से चार बजे तक किया जायेगा. इसमें एक जनवरी 1996 या उसके बाद के जन्म तिथि आयु वाले युवक भाग ले सकते हैं. ट्रायल […]
रामगढ़ : रामगढ़ जिला वॉलीबाल संघ के तत्तवावधान में 25 सितंबर को रांची रोड अशोक सिनेमा मैदान में यूथ वॉलीबाल टीम का ट्रायल व चयन किया जायेगा. खिलाड़ियों का चयन एक से चार बजे तक किया जायेगा. इसमें एक जनवरी 1996 या उसके बाद के जन्म तिथि आयु वाले युवक भाग ले सकते हैं.
ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण-पत्र लाना आवश्यक है. किसी प्रकार की जानकारी के लिए संघ के बसंत नायक 9431181604, मनीष 9835169322, सुदेश्वर प्रसाद 9835750783 पर संपर्क किया जा सकता है. संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल राम ने बताया कि 10वां यूथ झारखंड स्टेट अंतर जिला वॉलीबाल प्रतियोगिता बोकारो में 27 से 30 सितंबर तक होगा. रामगढ़ जिला वॉलीबाल टीम 26 सितंबर को बोकारो के लिए रवाना होगी.