विवाहिता गायब, थाने में मामला दर्ज
गिद्दी : मंझलाचुंबा की मंजू देवी तीन-चार दिनों से गायब हैं. इसे लेकर उसके चचेरे भाई रामबली कुमार ने गिद्दी थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें मंजू देवी के ससुर बालमुकुं द सिंह, सास सुलेखा देवी, भैसुर सर्वेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, गोतनी गीता देवी, पति समरेश सिंह उर्फ सोनू सिंह को नामजद […]
गिद्दी : मंझलाचुंबा की मंजू देवी तीन-चार दिनों से गायब हैं. इसे लेकर उसके चचेरे भाई रामबली कुमार ने गिद्दी थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें मंजू देवी के ससुर बालमुकुं द सिंह, सास सुलेखा देवी, भैसुर सर्वेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, गोतनी गीता देवी, पति समरेश सिंह उर्फ सोनू सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि लोहरदगा निवासी मंजू की शादी वर्ष 2008 में सोनू सिंह के साथ हुई थी. उससे मंजू को एक बच्ची है. प्राथमिकी में कहा गया है कि दहेज के लिए ससुराल वाले मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे.
इसकी शिकायत वह करती थी. प्राथमिकी में कहा गया है कि 17 मई को मंजू ने मोबाइल पर बताया कि दहेज के लिए मारपीट की जा रही है. दहेज नहीं देने पर उसकी जान भी जा सकती है. इसके बाद वे लोग 19 मई को लोहरदगा से मंझलाचुंबा पहुंचे. यहां आने पर पता चला कि वह घर से गायब है.