सड़क हादसे में एक की मौत

चितरपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 रामगढ़-बोकारो मार्ग के मारंगमरचा के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, भुरकुंडा निवासी संतोष नायक की बारात पेटरवार जा रही थी. इस क्रम में आइ टेन कार (जेएच09टी-3223) मारंगमरचा के समीप अनियंत्रित होकर कैलाश प्रजापति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

चितरपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 रामगढ़-बोकारो मार्ग के मारंगमरचा के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, भुरकुंडा निवासी संतोष नायक की बारात पेटरवार जा रही थी. इस क्रम में आइ टेन कार (जेएच09टी-3223) मारंगमरचा के समीप अनियंत्रित होकर कैलाश प्रजापति की चहारदीवारी से टकरा गयी.

इससे वाहन में सवार दूल्हा की दादी सुगिया देवी (60 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूल्हा सहित भुनेश्वर नायक, उत्तम कुमार व उमेश नायक घायल हो गये. सभी घायलों को सिल्वर जुबली अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में सभी घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. यह घटना बीती रात लगभग साढ़े दस बजे की है.

दुर्घटना के कारण कैलाश प्रजापति का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने मामले की जानकारी ली. उधर, घटना के बाद संतोष नायक के घर में खुशी मातम में बदल गयी. लोग खुशी के साथ शादी में जा रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version