20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदा पानी सप्लाई कर रहा है प्रबंधन

पतरातू फिल्टर प्लांट का निरीक्षण उरीमारी : सयाल परियोजना अंतर्गत पतरातू स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण दि झाकोमयू के प्रतिनिधियों ने सोमवार को किया. निरीक्षण के बाद यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने बताया कि विगत कई माह से कोलियरी क्षेत्र में सीसीएल द्वारा जो पेयजल सप्लाई की जा रही है, वह पीने योग्य […]

पतरातू फिल्टर प्लांट का निरीक्षण
उरीमारी : सयाल परियोजना अंतर्गत पतरातू स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण दि झाकोमयू के प्रतिनिधियों ने सोमवार को किया. निरीक्षण के बाद यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने बताया कि विगत कई माह से कोलियरी क्षेत्र में सीसीएल द्वारा जो पेयजल सप्लाई की जा रही है, वह पीने योग्य नहीं है. सीधे गंदा पानी ही प्रबंधन द्वारा सप्लाई कर दिया जा रहा है. इससे लोग बीमार हो रहे हैं. जबकि इस फिल्टर प्लांट में पानी के फिल्टरेशन के नाम पर लाखों रुपये प्रतिमाह प्रबंधन द्वारा खर्च किया जा रहा है. बावजूद इसके सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
यह लूट-खसोट का मामला है. निरीक्षण के क्रम में कर्मचारियों ने बताया कि फिटकिरी उपलब्ध नहीं था. ब्लीचिंग भी नहीं था. सुखदेव प्रसाद ने कहा कि निरीक्षण में जो कमी पायी गयी है, उसकी जानकारी सीसीएल सीएमडी को दी जायेगी. साथ ही जीएम बरका-सयाल को भी इस बाबत लिखित पत्र दिया जायेगा. अगर स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने में प्रबंधन असफल होती है, तो यूनियन आंदोलन करेगी. निरीक्षण में फलेंद्र प्रसाद, रवि गिरि, दिलीप गिरि सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें