पीटीपीएसकर्मी का निधन
पतरातू : पीटीपीएस प्लांट में कार्य के दौरान हृदय गति रूकने से रविवार रात सहायक नियंत्रक मंसूर आलम का निधन हो गया. मंसूर आलम रात्रि पाली में डयूटी पर गये थे. कार्य के दौरान लगभग 11 बजे उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. जानकारी मिलने के बाद पीवीयूएनएल द्वारा कंसल्टेंट डॉ डी लाहा को बुलाया […]
पतरातू : पीटीपीएस प्लांट में कार्य के दौरान हृदय गति रूकने से रविवार रात सहायक नियंत्रक मंसूर आलम का निधन हो गया. मंसूर आलम रात्रि पाली में डयूटी पर गये थे. कार्य के दौरान लगभग 11 बजे उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. जानकारी मिलने के बाद पीवीयूएनएल द्वारा कंसल्टेंट डॉ डी लाहा को बुलाया गया.
डॉ लाहा ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. एंबुलेंस द्वारा उन्हें रिम्स ले जाया गया. रिम्स पहुंचने के बाद चिकित्सकों उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के अनुसार बताया कि हृदय गति रूकने के कारण उनका निधन हो गया. ज्ञात हो कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी.
बेटों को प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया गया: मंसूर आलम की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद उनके दोनों बेटे प्लांट के अंदर जाना चाह रहे थे. परंतु सीआइएसएफ के जवानों द्वारा उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. लाख मिन्नतें करने के बाद भी मंसूर आलम के बेटों को बाहर ही रोक दिया गया. इसके कारण परिवार समेत अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
लोगों ने मुआवजे की मांग की: सोमवार अहले सुबह कर्मी के निधन की खबर के बाद कर्मियों समेत स्थानीय लोग प्लांट गेट पर शव के साथ पहुंचे. लोगों द्वारा उचित मुआवजा की मांग की जा रही थी. बाद में पीवीयूएनएल के अधिकारियों द्वारा वार्ता कर इसे एक्सीडेंटल केस मान कर बेनिफिट दिलाने की बात कही.