15 दिनों में ठीक करें बिजली की समस्या

पतरातू : पतरातू व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बीते लगभग 15 दिनों से बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गंभीरता से लिया है. समस्या के समाधान के लिए श्री सिन्हा सोमवार को पीटीपीएस पहुंचे. पीटीपीएस सर्किट हाउस में उन्होंने जेवीयूएनएल के एमडी राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:59 AM
पतरातू : पतरातू व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बीते लगभग 15 दिनों से बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गंभीरता से लिया है. समस्या के समाधान के लिए श्री सिन्हा सोमवार को पीटीपीएस पहुंचे. पीटीपीएस सर्किट हाउस में उन्होंने जेवीयूएनएल के एमडी राहुल पुरवार व ट्रांसमिशन के एमडी मंजूनाथ भजंत्री के साथ बैठक की व उत्पन्न समस्या के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर इसे ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही शीघ्र पतरातू व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र समेत खलारी में स्थायी रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की बात कही.
फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पीटीपीएस में उपलब्ध 20 एमवीए के ट्रांसफारमर काे ठीक कर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बेहतर करने की बात कही. अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 28 सितंबर तक उक्त व्यवस्था को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
विद्यालय व चिकित्सालय की समस्या का समाधान होगा : श्री सिन्हा को भाजपा कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने पीटीपीएस में स्थित विभिन्न विद्यालयों व चिकित्सालय की समस्या से अवगत कराया. कहा कि कई दिनों से यहां विद्यालय व चिकित्सालय की समस्या है. यहां एकमात्र चिकित्सालय है, जहां कोई चिकित्सक नहीं हैं. इसके अलावा विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है. समस्या को सुनने के बाद श्री सिन्हा व एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि शीघ्र चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक चिकित्सक की बहाली की जायेगी. साथ ही विद्यालय की समस्या के समाधान के लिए प्रबंधन कमेटी का गठन किया जा रहा है.
50 एमबीए का ट्रांसफारमर शीघ्र पहुंचेगा : एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि पीटीपीएस में शीघ्र दुमका से 50 एमवीए का ट्रांसफारमर पहुंचेगा. फिलहाल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया 50 एमवीए का ट्रांसफारमर जल जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. 50 एमबीए का ट्रांसफारमर आने के बाद आपूर्ति व्यवस्था को स्थायी रूप से नियमित किया जायेगा.
कौन-कौन थे उपस्थित: मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में लोकसभा सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद्र भौमिक, जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी, सांसद प्रतिनिधि अनिल राय, रंजीत पांडेय, प्रो संजय सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप साहू, सदस्य कृष्णनंदन राम, सुरेंद्र करमाली, हरिनारायण साहनी, राजाराम प्रजापति, जगतार सिंह, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार साहू, रंजन भगत, अमरेश कुमार, डॉ संजय सिंह, किशोर कुमार महतो, हिंदू जागरण मंच के शक्ति सिंह उर्फ पप्पू, अंजन सिंह, ऋषिराज भंडारी, सुखदेव प्रसाद, सूरज कुमार, बालेश्वर राम व अन्य उपस्थित थे.
सरकारी कार्यों में राजनीतिक हस्तक्षेप न हो : जयंत सिन्हा: श्री सिन्हा ने स्थानीय लोगों से भी उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में विकास के लिए संकल्पित है.
बेहतर बदलाव की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं. पीटीपीएस बिजली उत्पादन के हब के रूप में पूरे देश में जाना जायेगा. उन्होंने सरकारी कार्यों में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं करने की अपील की. कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप से कार्यों में और भी अनावश्यक बाधा उत्पन्न होती है. बैठक में जेवीयूएनएल के एरिया बोर्ड सप्लाई रमेश ठाकुर, ट्रांसमिशन के जीएम यूएस राय, वित्त नियंत्रक अमित बनर्जी, पीवीयूएनएल के सीइओ बीबी त्रिपाठी, जीएम ओएंडएम ए मजूमदार, एजीएम एचआर एसपी दुबे, पीटीपीएस जीएम बच्चू नारायण, अभियंता प्रभाकर झा, पीएन सिंह, संपदा पदाधिकारी सकलदेव चौरसिया व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version