एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली, किया जागरूक

रैली में 558 कैडेटों ने बाजार का भ्रमण करते हुए लोगों को किया जागरूक रामगढ़ : स्थानीय जीबी कॉलेज में आयोजित एनसीसी कैडेटों के कैंप के तीसरे दिन वुधवार को स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली में कैंप में प्रशिक्षण ले रहे लगभग 558 कैडेटों ने भाग लिया. हालांकि जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 6:53 AM

रैली में 558 कैडेटों ने बाजार का भ्रमण करते हुए लोगों को किया जागरूक

रामगढ़ : स्थानीय जीबी कॉलेज में आयोजित एनसीसी कैडेटों के कैंप के तीसरे दिन वुधवार को स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली में कैंप में प्रशिक्षण ले रहे लगभग 558 कैडेटों ने भाग लिया. हालांकि जागरूकता रैली के बाद सभी छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गयी. कर्नल मेजर व सूबेदार रैंक के अधिकारियों ने इसकी देखरेख की.

छात्र-छात्राओ ने लोगों को जागरूक किया. रैली के दौरान लंबी कतार को देखते हुए यातायात कुछ समय के लिए थम सी गयी थी. बिहार बटालियन बक्सर 30 के कर्नल आरके श्रीवास्तव, बिहार बटालियन गया के कर्नल रणवीर सिंह, आरा बिहार बटालियन कर्नल विनोद कुमार, सूबेदार मेजर अशोक कुमार सिंह, सूबेदार मनोज कुमार सिंह, कैप्टन फर्स्ट कैंप ऑफिसर फरहत असरफा सेकंड ऑफिसर एके यादव, संतोष कुमार आदि कैंप के कई पदाधिकारी शामिल थे. कर्नल आरके श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित कैडेटों द्वारा जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक करना सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version