अफवाहों पर ध्यान नहीं दें
बरकाकाना : राजकीय रेल थाना बरकाकाना में गुरुवार शाम दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता निरीक्षक गरीबन पासवान ने की. संचालन थाना प्रभारी सीबी मुर्मू ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को आपसी सौहार्द्र व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. श्री पासवान ने कहा कि […]
बरकाकाना : राजकीय रेल थाना बरकाकाना में गुरुवार शाम दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता निरीक्षक गरीबन पासवान ने की. संचालन थाना प्रभारी सीबी मुर्मू ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को आपसी सौहार्द्र व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. श्री पासवान ने कहा कि पुलिस त्योहारों के दौरान हरसंभव सतर्कता बरतती है.
जगह-जगह पुलिस बल की भी तैनाती की जाती है. भीड़-भाड़ के दौरान आम लोगों का सहयोग अावश्यक है. उन्होंने लोगों से संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति के नजर पड़ने पर सूचना पुलिस को देने की अपील की. थाना प्रभारी श्री मुर्मू ने लोगों से आफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. मौके पर सअनि हरेराम सिंह, सुरेश प्रसाद, संजय मिंज, कृष्णा प्रसाद, अकिलदेव, कौशल किशोर, विकास सिंह, अशोक पासवान, संतोष सिन्हा, मुन्ना पासवान, राजकुमार प्रसाद, कमलेश यादव, इकबाल खान, गुल्ली यादव, तारूणनाथ सिंह, जितेंद्र पटेल, रामबाबु यादव, आरिफ खान आदि उपस्थित थे.