डीएलओ सहित छह से स्पष्टीकरण

मामला भू अर्जन कार्यालय द्वारा गलत भुगतान करने का रामगढ़. जिला भू- अर्जन कार्यालय द्वारा मांडू प्रखंड के जोड़ाकरम में एनएच 33 के फोर लेन निर्माण के लिए किये गये भू अधिग्रहण मामले में गलत व्यक्तियों को भुगतान देने के मामले में उपायुक्त राजेश्वर बी ने पूर्व जिला भू अर्जन पदाधिकारी लियाकत अली समेत छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:42 AM
मामला भू अर्जन कार्यालय द्वारा गलत भुगतान करने का
रामगढ़. जिला भू- अर्जन कार्यालय द्वारा मांडू प्रखंड के जोड़ाकरम में एनएच 33 के फोर लेन निर्माण के लिए किये गये भू अधिग्रहण मामले में गलत व्यक्तियों को भुगतान देने के मामले में उपायुक्त राजेश्वर बी ने पूर्व जिला भू अर्जन पदाधिकारी लियाकत अली समेत छह लोगों से स्पष्टकीरण मांगा है. उपायुक्त द्वारा जारी स्पष्टीकरण में जिला भू अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक प्रवीण सिन्हा, सहायक केशव प्रसाद, नाजिर संजीव कुमार, अमीन बालेश्वर प्रसाद के अलावा कानूनगो शामिल हैं.
गाैरतलब हो कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद गुरुवार की देर रात उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो को पूरे मामले में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों व संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
निर्देश के बाद डीएलओ द्वारा रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है.
गलत वंशावली बनाने के मामले प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन : मांडू प्रखंड में जमीन का मुआवजा लेने के लिए गलत वंशावली बनाने को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो ने कुजू ओपी में आवेदन दिया. उपायुक्त के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. इस मामले में एसडीओ किरण कुमारी पासी ने जांच की थी. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपे जाने के बाद उपायुक्त ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version