नक्सली बंदी का रहा मिला-जुला असर
केदला : नक्सली बंदी का असर कोयलांचल में शुक्रवार को मिला-जुला असर रहा. बंदी का सबसे ज्यादा असर सीसीएल क्षेत्र में देखने को मिला. क्षेत्र के दुकान समान्य दिनों की तरह खुले. सड़क पर यात्री वाहन कम देखे गये. बस पड़ाव में बहुत कम यात्री वाहन देखने को मिला. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, […]
केदला : नक्सली बंदी का असर कोयलांचल में शुक्रवार को मिला-जुला असर रहा. बंदी का सबसे ज्यादा असर सीसीएल क्षेत्र में देखने को मिला. क्षेत्र के दुकान समान्य दिनों की तरह खुले. सड़क पर यात्री वाहन कम देखे गये. बस पड़ाव में बहुत कम यात्री वाहन देखने को मिला.
सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, केदला उत्खनन परियोजना, केदला बसंतपुर वाशरी, झारखंड उत्खनन परियोजना, केदला भूगर्भ परियोजना का कोयला परिवहन कार्य पूरी तरह से ठप रहा. जबकि परियोजना में सामान्य दिनों के तरह उत्पादन का कार्य चला. परियोजना में लोकल सेल से कोयला लेने आये ट्रक कांटा घर के पास खड़े रहे. बंदी में सभी शैक्षणिक संस्थान खुले रहे. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.