विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार दे प्रबंधन : रोशनलाल
संयुक्त मोरचा ने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन रजरप्पा : संयुक्त मोरचा रजरप्पा ने 14 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ इस दौरान विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने रजरप्पा प्रोजेक्ट के आवासीय कॉलोनी में जुलूस निकाला. महाप्रबंधक गेट के समक्ष पहुंच कर जम कर नारेबाजी की. मोरचा के संरक्षक रोशनलाल चौधरी […]
संयुक्त मोरचा ने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन
रजरप्पा : संयुक्त मोरचा रजरप्पा ने 14 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ इस दौरान विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने रजरप्पा प्रोजेक्ट के आवासीय कॉलोनी में जुलूस निकाला.
महाप्रबंधक गेट के समक्ष पहुंच कर जम कर नारेबाजी की. मोरचा के संरक्षक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि प्रबंधन दुर्गा पूजा से पूर्व बोनस का भुगतान करे. साथ ही 10वां वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआइ की बैठक करे. उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों को माइंस एक्ट के तहत सुविधा दी जाये. मोरचा के अध्यक्ष किशोरी प्रसाद, संयोजक हरीश ठाकुर, अनिल प्रसाद, के नायक, रवींद्र प्रसाद वर्मा, सुखसागर सिंह सहित कई लोगों ने प्रदर्शन को संबोधित किया. इसके पश्चात रजरप्पा के अधिकारी जीएस सान्याल को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा़ इसमें कॉलोनी में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, नाली व शौचालय टंकी को साफ कराने, विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था कराने, खदान क्षेत्र में स्ट्रीट लाइन लगाने व सड़कों की मरम्मत कराने आदि मांग शामिल है.
कहा गया कि अगर इस पर प्रबंधन विचार नहीं करती है, तो रजरप्पा में जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. मौके पर आरपी सिंह, अख्तर आजाद, रामेश्वर महतो, अर्जुन दास महंत, करमा मांझी, चंदेश्वर सिंह, अरुण कुमार चौधरी, बीएनपी वर्मा, शेखर कुमार, उमेश महतो, मनीष हांसदा, ए होदा, सोहन मांझी, चरितर राम सहित कई लोग शामिल थे.