घटना के बाद बदला माहौल, पुलिस ने शांति समिति के साथ बैठक की

रामगढ़ः शहर में शांति व विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में जैप वन, जैप-सेवन, जैप डीजीपी रिजर्व, जैप क्यूआरटी, एसआइएसएफ, हजारीबाग क्यूआरटी, आइआरबी व जिला पुलिस के सैकड़ों जवान शामिल थे. जवानों ने एनएच-23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 5:26 AM

रामगढ़ः शहर में शांति व विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में जैप वन, जैप-सेवन, जैप डीजीपी रिजर्व, जैप क्यूआरटी, एसआइएसएफ, हजारीबाग क्यूआरटी, आइआरबी व जिला पुलिस के सैकड़ों जवान शामिल थे.

जवानों ने एनएच-23 के अलावा सौदागर व दुसाध मुहल्ला में फ्लैग मार्च किया. बता दें कि बुधवार की देर रात को ही दूसरे जिला से इन जवानों को रामगढ़ लाया गया था. देर रात उन्हें संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर दिया गया था. सुबह से ही जवान एसडीपीओ सौदागर मुहल्ला में मुस्तैद थे. इधर, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलू लोहार ने क्षेत्र का भ्रमण किया. धारा-144 के कारण रामगढ़ की दुकानें नहीं खुली. लेकिन एनएच-23 व 33 पर आवागमन सामान्य रूप से होता रहा.

Next Article

Exit mobile version