अलग-अलग जगह पर वज्रपात से दो की मौत

ठनका गिरने से आठ मवेशियों की मौत रामगढ़/पतरातू/दुलमी : बुधवार शाम हुए वज्रपात की घटना से बूढ़ा खुखरा ग्राम की एक महिला की मौत हो गयी. बूढ़ा खुखरा ग्राम की महिला शांति देवी (35 वर्ष) पति नकुल महतो गांव के मैदान में बैल चरा रही थी. इसी क्रम में वर्षा होने लगी और वज्रपात हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 5:46 AM
ठनका गिरने से आठ मवेशियों की मौत
रामगढ़/पतरातू/दुलमी : बुधवार शाम हुए वज्रपात की घटना से बूढ़ा खुखरा ग्राम की एक महिला की मौत हो गयी. बूढ़ा खुखरा ग्राम की महिला शांति देवी (35 वर्ष) पति नकुल महतो गांव के मैदान में बैल चरा रही थी. इसी क्रम में वर्षा होने लगी और वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में वह आ गयी तथा उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना में एक खस्सी की भी मौत हो गयी.
पतरातू के डाड़ीडीह उच्च विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा रीबन कुमारी की मौत वज्रपात से हो गयी. छात्रा स्कूल से अपने गांव हफुआ पंचायत के कुरबीज जा रही थी. इसी दौरान कुरबीज गांव के पास रास्ते में वज्रपात की चपेट में आ गयी. वह वीरू मुंडा की पुत्री थी.
दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जामसिंघ गांव के कशियाटांड़ में बुधवार दोपहर वज्रपात की घटना हुई. इस घटना में केदार राम की आठ मवेशियों की मौत हो गयी. बताया गया है कि बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई. इससे बरगद के पेड़ के समीप केदार राम का आठ मवेशी झुलस गये. घटना में सभी मवेशियों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version