17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेता कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग रोका

केदला : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में नन कोकिंग का कोयला लेने आये विजेता ट्रांसपोर्टर कंपनी का काम दुरूकसमार के ग्रामीणों ने बुधवार को रोक दिया. दर्जनों हाइवा को परियोजना के चेकपोस्ट पर राेक कर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व विस्थापित बेरोजगार कल्याण समिति के अध्यक्ष कोलेश्वर भोक्ता कर रहे थे. मौके […]

केदला : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में नन कोकिंग का कोयला लेने आये विजेता ट्रांसपोर्टर कंपनी का काम दुरूकसमार के ग्रामीणों ने बुधवार को रोक दिया. दर्जनों हाइवा को परियोजना के चेकपोस्ट पर राेक कर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व विस्थापित बेरोजगार कल्याण समिति के अध्यक्ष कोलेश्वर भोक्ता कर रहे थे. मौके पर कोलेश्वर भोक्ता ने बताया कि रांची की विजेता ट्रांसपोर्टर कंपनी परियोजना में नन कोकिंग कोयला का 50 हजार टन डियो लगाया है.
कोयला को यहां से मैथन पावर प्लांट ले जाया जायेगा. कंपनी ने ग्रामीणों को नजरअंदाज कर काम चालू कर दिया है. कंपनी अपने स्वार्थ को लेकर कुछ दलाल को पकड़कर सोमवार से कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू कर दिया और परेज सहित आसपास के ग्रामीणों रोजगार से वंचित रखा है. इससे ग्रामीणों में रोष है. उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां एमपीएल कंपनी परियोजना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रहा थी. उसने पहले ग्रामीणों से बात का बेरोजगार युवकों को मुंशी में रोजगार देने का काम किया था. इसके बाद लेबलिंग के नाम पर पैसा मिलता था. जो गरीब परिवारों के बीच बांटा जा रहा था.
उन्होंने कहा कि कंपनी के मालिक ग्रामीणों के साथ जब तक बैठक कर वार्ता नहीं कर लेतें, तब तक परियोजना से एक छटाक कोयला बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा. विरोध करनेवालों में प्रकाश तुरी, लोटन गंझू, मोहन मांझी, नरेश तुरी, अशोक तुरी, अरुण मरांडी, ढेना मांझी, मो अमीम, सोमरा हांसदा, सुनील हेम्ब्रोम, मोहन किस्कू, रवि तुरी, अमन किस्कू, विकास तुरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें