केंद्रीय कर्मियों के समान मिले बोनस

रामगढ़. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक शाखा संघ ने पांच अक्तूबर को अपनी मांगों को लेकर पूरे देश में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के तहत रामगढ़ प्रधान डाकघर के समक्ष संघ की रामगढ़ शाखा से जुड़े ग्रामीण डाक सेवकों ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता मो नसीम अख्तर ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 5:52 AM
रामगढ़. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक शाखा संघ ने पांच अक्तूबर को अपनी मांगों को लेकर पूरे देश में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के तहत रामगढ़ प्रधान डाकघर के समक्ष संघ की रामगढ़ शाखा से जुड़े ग्रामीण डाक सेवकों ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता मो नसीम अख्तर ने की. बताया गया की संघ की प्रमुख मांग है कि ग्रामीण डाक सेवकों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान बोनस दिया जाये.
धरना को संबोधित करते हुए संघ के रामगढ़ शाखा के सचिव सर्वेश कुमार ने कहा कि अगर हमारी मांगों को सरकारनहीं मानती है तो हम देशव्यापी हड़ताल कर सकते हैं. पूर्व सचिव राजाराम सिंह ने कहा कि वे विगत 35 वर्षों से ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्यरत हैं. पूर्व में हमें केंद्रीय कर्मचारियों के समान बोनस मिलता था. लेकिन वर्तमान सरकार हमें कम बोनस दे रही है. उन्होंने कहा कि हम काम केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर करते हैं और हमें वेतन भी कम मिलता है. अब बोनस भी कम दिया जा रहा है.
धरना में हसीब अंसारी, हरिशंकर महतो, नरेश महतो, मनिराम महतो, मसंजू आलम, चंदन राम, तापेश, नरेश तिवारी, सुकर मुंडा, सतीश, प्रदीप, हेमंत शर्मा, राजू नायक, अवधेश किशोर कांत, कालीचरण, मनोज साव, शशि रंजन, चंदन, आनंद, देवेंद्र कुमार रवि, कुमार गौरव, शंभु, रामचंद्र महतो, जितन गिरी, बालेश्वर महतो, अशेश्वर महतो, किशोर राम, अरविंद, चंद्र कुमार, बीरबल मांझी, श्वेता कुमारी, संजू कुमारी, स्नेहा सोनल समेत जिला भर के ग्रामीण डाक सेवक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version