तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…
जागरण में पूरी रात भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु नवरात्र उत्सव पर माता वैष्णो देवी मंदिर में हुआ माता का रात्रि जागरण भंडारा के साथ नवरात्र उत्सव का समापन आज रामगढ़ : शारदीय नवरात्र के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में माता के रात्री जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में श्री श्याम […]
जागरण में पूरी रात भजनों पर
झूमते रहे श्रद्धालु
नवरात्र उत्सव पर माता वैष्णो देवी मंदिर में हुआ माता का रात्रि जागरण
भंडारा के साथ नवरात्र उत्सव का समापन आज
रामगढ़ : शारदीय नवरात्र के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में माता के रात्री जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में श्री श्याम मंडल के कलाकारों ने भजनों का गायन किया. भजन गायक कमल बगड़िया, ध्रुव कुमार व महावीर शर्मा व अन्य ने भजनों से रात भर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुई. गिरिजा के लल्ला राखो मेरी लाज…, तूने मुझे बुलाया शेरावालीये…, होके दीवाना तेरे नाम का… समेत अन्य भजनों का गायन कलाकारों द्वारा किया गया. माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी बासुदेवा व सचिव महेश मारवाह ने कलाकरों को माता की चुनरी ओढ़ा कर उनका स्वागत किया.
जागरण से पूर्व कलाकारों ने माता वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की. साथ ही माता की पूजा पंडित लीलाधर शर्मा ने यजमान विशाल मारवाह व उनकी धर्मपत्नी रश्मि मारवाह को करायी. 10 अक्तूबर को माता के भंडारे के साथ मंदिर में नवरात्र उत्सव का समापन होगा. आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाये रखने में ट्रस्ट के सदस्यों व अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.