अपने अंदर की बुराइयों को मिटायें
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आवासीय कॉलोनी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक केएल कुंडू, पीओ संजय कुमार व रजरप्पा इंस्पेक्टर अतीन कुमार मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर व माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान श्री चौधरी […]
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आवासीय कॉलोनी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक केएल कुंडू, पीओ संजय कुमार व रजरप्पा इंस्पेक्टर अतीन कुमार मौजूद थे.
अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर व माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि रावण दहन बुराईयों पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है. हम सभी को अपने अंदर की बुराईयों को मिटा कर अच्छाईयों को अपनाने की आवश्यकता है. अच्छाईयों को अपनाने से ही राज्य व देश का पूर्ण विकास हो सकता है. इसके अलावे कार्यक्रम को महाप्रबंधक, पीओ, इंस्पेक्टर ने संबोधित किया. मंच का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष चितरंजन दास चौधरी व गौतम सिंह बम ने किया.
रावण दहन कार्यक्रम के दौरान जम कर आतिशबाजी हुई. इस क्रम में तरह-तरह के पटाखे छोड़े गये. इससे पूरा रजरप्पा क्षेत्र जगमग हो उठा. चारों ओर पटाखों की गूंज व आसमान में रोशनी हुई.
इनकी रही उपस्थित
कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सचिव राजेंद्रनाथ चौधरी, किशोरी प्रसाद, के नायक, जगदीश महतो, सीडी सिंह, रवींद्र प्रसाद वर्मा, अख्तर आजाद, शेखर कुमार, बिहारी चौधरी, नंदकिशोर दास, प्रदीप अग्रवाल, कृतिवास पोद्दार, मुकेश सिन्हा, जय कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.