गोला/मगनपुर : गोला प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मुहर्रम पर्व को लेकर जुलूस निकाला गया. इस दौरान सोसोकलां, मगनपुर, बेटुलकलां, चाड़ी, सुतरी, पूरबडीह, जांगी, बरियातू, हुप्पू साड़म, बंदा, मुरपा, कुसूमडीह, संग्रामपुर, चोकाद सहित कई गावों में आकर्षक ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोगों ने ताजिया के साथ गांव का भ्रमण किया. साथ ही विभिन्न अखाड़ों में खिलाड़ियों के द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाया गया और अस्त्र – शस्त्र का परिचालन किया गया. सोसोकलां व मगनपुर में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर नुरुल्लाह अंसारी, ऐहतेसामुद्दीन अंसारी, जहांगीर अंसारी, मो यसफीक, जाकिर अख्तर, मो संजुर अली, मो अब्बास,मोइनउदीन अंसारी, मो जहीर, मो इरफान, मो वहाज, मो क्यूम, मो अकबर, मो मनोवर अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.