हज पर जानेवाले लोग पासपोर्ट बना लें

चितरपुर. हज कमेटी के समन्वयक हाजी वजीउल्लाह ने प्रेस विज्ञप्ति दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि 2017 में हज में जाने वाले सभी हज यात्री दिसंबर माह तक अपना पासपोर्ट बनवा लें, ताकि हज में जाने में कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि जनवरी 2017 से हज फॉर्म ऑनलाईन भरना शुरू हो जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:03 AM
चितरपुर. हज कमेटी के समन्वयक हाजी वजीउल्लाह ने प्रेस विज्ञप्ति दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि 2017 में हज में जाने वाले सभी हज यात्री दिसंबर माह तक अपना पासपोर्ट बनवा लें, ताकि हज में जाने में कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि जनवरी 2017 से हज फॉर्म ऑनलाईन भरना शुरू हो जायेगा. इसलिए समय से पूर्व हज यात्री अपना पासपोर्ट बनवा लें.