अपने अंदर की बुराइयों को दूर करें

सौंदा डी जयनगर में मेला व ऑर्केस्ट्रा का आयोजन भुरकुंडा : सौंदा डी जयनगर में दुर्गा पूजा पर मेला व ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन झारखंड पार्टी के जिलाध्यक्ष सिकंदर बाउरी व भुरकुंडा थाना के एएसआइ दिनेश तिवारी ने किया. मौके पर श्री बाउरी ने कहा कि हम सभी को अपने भीतर मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:04 AM
सौंदा डी जयनगर में मेला व ऑर्केस्ट्रा का आयोजन
भुरकुंडा : सौंदा डी जयनगर में दुर्गा पूजा पर मेला व ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन झारखंड पार्टी के जिलाध्यक्ष सिकंदर बाउरी व भुरकुंडा थाना के एएसआइ दिनेश तिवारी ने किया. मौके पर श्री बाउरी ने कहा कि हम सभी को अपने भीतर मौजूद बुराइयों को दूर करने की जरूरत है. यह त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. हमारी कोशिश हमेशा सत्य का साथ देने की होनी चाहिए. मेले में सासाराम से पहुंचे पी झनकार ग्रुप के कलाकारों ने देर रात तक लोगों का मनोरंजन किया.
मेले में सौंदा डी, जयनगर, भुरकुंडा, सयाल, पतरातू, बलकुदरा क्षेत्र से सैकड़ों लोग पहुंचे थे. आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष रामरूप हरिजन, सचिव विष्णुदेव, संदीप गुप्ता, सुरेंद्र केवट, गोपीचंद्र तेली, कामेश्वर राम, अकबर अली, ओमप्रकाश भुइयां, देवेंद्र कुमार, आकाश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुभाष ठाकुर, विनोद पांडेय, लखन गंझू, मनोज पांडेय, जितेंद्र गुप्ता आदि का योगदान रहा. मौके पर सौंदा डी के पूर्व मुखिया उपेंद्र शर्मा, डब्लू पांडेय, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version