1033 बच्चे हुए शामिल
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न रामगढ़ : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए शनिवार को बच्चों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रवेश परीक्षा के लिए गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय व एसएस बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. दोनों परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों को नियुक्त […]
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न
रामगढ़ : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए शनिवार को बच्चों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रवेश परीक्षा के लिए गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय व एसएस बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. दोनों परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों को नियुक्त किया गया था. इसमें दंडाधिकारी के रूप में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे तथा एसएस बालिका उच्च विद्यालय में कनीय सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी झूबर पांडेय को प्रतिनियुक्त किया गया था.
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा शिक्षा पदाधिकारी ने भी योगदान दिया. उक्त प्रवेश परीक्षा में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में 709 में से 634 व एसएस बालिका उच्च विद्यालय में 421 में से 399 बच्चे शामिल हुए. 97 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र पर नवोदय विद्यालय से आये शिक्षक राजू कुमार सिन्हा, प्राचार्य मधुसूदन तिवारी, डॉ सुनील कुमार कश्यप, इंदू सिंह, रीता कुमारी, शिवाकांत तिवारी, प्रमोद कुमार सिन्हा, सुमित्र कुमारी, बबीता कुमारी, संजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, उमेश महतो, रामप्रसाद महतो, रामचंद पटेल, प्रभाकर कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार सिन्हा, जयकुमार सिन्हा, मनोज कुमार आदि को नियुक्त किया गया था.