ओवरमैन की उपस्थिति का ऑपरेटर संघ ने किया विरोध

गिद्दी(हजारीबाग) : ओवरमैन की उपस्थिति गलत ढंग से बनाये जाने पर राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ ने मंगलवार को रैलीगढ़ा पीट कार्यालय में जम कर विरोध जताया. उनके विरोध को देखते हुए कोलियरी प्रबंधन ने ऑपरेटर संघ के नेताओं से बातचीत की. प्रबंधन ने उनकी उपस्थिति काटी. तब वे लोग शांत हुए. ऑपरेटर संघ के केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:23 AM
गिद्दी(हजारीबाग) : ओवरमैन की उपस्थिति गलत ढंग से बनाये जाने पर राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ ने मंगलवार को रैलीगढ़ा पीट कार्यालय में जम कर विरोध जताया. उनके विरोध को देखते हुए कोलियरी प्रबंधन ने ऑपरेटर संघ के नेताओं से बातचीत की.
प्रबंधन ने उनकी उपस्थिति काटी. तब वे लोग शांत हुए. ऑपरेटर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष गनी खान ने बताया कि रविवार को ओवरमैन प्रेमचंद शर्मा प्रथम पाली में डयूटी नहीं गये थे, लेकिन उनकी उपस्थिति बनी हुई थी. उनकी गलत उपस्थिति देख कर ऑपरेटर भड़क गये. गनी खान ने कहा कि यह गलत परंपरा परियोजना में विकसित की जा रही है. इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं.
प्रबंधन ने बातचीत में ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों की बात मान ली और उनकी उपस्थिति काट दी. विरोध करने वालों में रासो सिंह, हरदीप सिंह उर्फ बाबला, महादेव मांझी, सुदेश्वर ठाकुर, नरेश शर्मा, संजय, शंभू गंझू, दिलू, चारो मांझी, विश्वनाथ मांझी, जर्नादन सिंह व अन्य का नामशामिल है.